छपरा में शिक्षिका गोली कांड में पुलिस सक्रिय दिख रही है। अपराधियों के शिनाख्त के लिए पुलिस द्वारा आसपास के सड़क मार्ग पर सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। हालांकि पुलिस घायल शिक्षिका के फर्द बयान का इंतजार कर रही है। महिला का इलाज पटना पीएमसीएच में इलाज चल रहा है। अब महिला खतरे से बाहर है। शिक्षिका को अपराधियों ने नगरा ओपी थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरार टोला स्कूल में घुस कर मंगलवार की शाम गोली मार दी थी।
शिक्षिका की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के तुजारपुर निवासी नमिता कुमारी उर्फ पूजा (30) पति मंजीत कुमार के रूप में हुई है। गोली मारने के कारणों की जानकरी नहीं हो सकी है। लेकिन तरह-तरह की चर्चा जोरों है। अपराधियो द्वारा पूर्व से भी पीछा किए जाने और रेकी करने की बात सामने आ रही है। लेकिन मामले का खुलासा घायल महिला के बयान पर ही होगा।

सहकर्मी शिक्षिका ने बताया कि नमिता का अपने ससुराल वालों से विवाद चला आ रहा है।
नाम न उजागर करने की शर्त पर घटना के बारे में जानकरी देते हुए घायल शिक्षिका की सहकर्मी महिनस ने बताया कि नमिता का अपने ससुराल वालों से विवाद चला आ रहा है। उसका एक 7 साल का बेटा भी है। पति उत्तर प्रदेश में जेल पुलिस में नौकरी करते हैं। ससुराल पक्ष से विवाद का मामला न्यायालय में है। ससुराल पक्ष से कई बार बकझक और विवाद हो चुका है। पीड़िता अपने बहन के यहां मढ़ौरा में रहकर पढ़ाने आती है। वहीं, बहन का भी पड़ोसियों से जमीनी विवाद चल रहा है। इसमें घायल शिक्षिका नमिता सक्रिय रहती थी।

स्थानीय लोगों की मदद से शिक्षिका को हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
चार अपराधी 10 मिनट के अंतराल पर स्कूल पहुंचे और शिक्षिका के सीने में मारी दो गोली
नगरा ओपी थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरार टोला में इस विद्यालय में तीन शिक्षिका कार्यरत हैं। इसमें प्राचार्य चांदनी कुमारी व सहायक शिक्षिका सरोज कुमारी का छपरा में मैट्रिक परीक्षा में ड्यूटी में हैं। इस विद्यालय का पठन-पाठन तथा सभी कार्य नमिता अकेले कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर दो लोग पहुंचे और कार्यालय में नमिता के साथ बातचीत की। कुछ देर बाद दूसरी बाइक दो व्यक्ति और पहुंचे और तुरंत शिक्षिका को सीने में गोली मार भाग निकले।
Leave a Reply