Breaking News

दहेज में पलंग नहीं दिया तो जमीन पर सुलाया…फिर हत्या:समस्तीपुर में नवविवाहिता की फांसी लगाकर हत्या

समस्तीपुर में एक महिला का शव घर में फंदे से लटका मिला। पति और ससुराल वाले घर से फरार थे। मृतका के परिजनों ने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। बताया कि दहेज में एक पलंग नहीं मिलने पर बेटी की हत्या कर दी।

मामला खानपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुरगाहर गांव का है। मंगलवार देर रात महिला की हत्या हुई। महिला की 1 साल पहले ही शादी हुई थी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी लोग घर से फरार हो गए।घटना की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने शव को उठाकर सदर अस्पताल ले गए।

पलंग नहीं मिला तो जमीन पर सुलाते थे

मृतका की पहचान श्रीपुरगाहर गांव के पप्पू कुमार कामती की पत्नी सुलेखा कुमारी (22) के रूप में की गई है। सुलेखा का मायके इसी थाना क्षेत्र के बाहरगामा गांव में है। घटना के संबंध में बताया गया है कि सुलेखा की शादी गत वर्ष फरवरी महीने में श्रीपुरगाहर के पप्पू कुमार के साथ दान दहेज देकर हुई थी। हालांकि इस दौरान सुलेखा के परिवार वालों ने उसे पलंग नहीं दिया था। आरोप है कि पलंग नहीं दिए जाने के कारण उसे जमीन पर सुलाया जा रहा था और तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा था।

शव लेकर अस्पताल जाते पिता।

शव लेकर अस्पताल जाते पिता।

सदर अस्पताल में सुलेखा के भाई रामबाबू ने आरोप लगाया है कि वह पूर्व में अपने जीजा को कह चुका था कि वह अपने स्तर से पलंग की व्यवस्था कर देगा। लेकिन रात उसे फांसी लगाकर मार डाला गया । उन्होंने बताया कि उनका भी ससुराल श्रीपुरगाहर गांव में है। रात उनके साले के बेटे का मुंडन था जिस कारण उनके परिवार के लोग श्रीपुरगाहर गांव में गए हुए थे ।

घर में पड़ा था शव, सभी ससुराल वाले थे फरार

इसी दौरान सूचना मिली कि उनकी बहन के ससुराल वालों ने सुलेखा को फांसी लगाकर मार डाला है । जब यह लोग पहुंचे तो सुलेखा की मौत हो चुकी थी । लेकिन उनके घर में कोई नहीं था घर के लोग फरार हो चुके थे। हालांकि उन लोगों ने उसे तुरंत ऑटो पर लादकर समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.