Breaking News

बिहार के अमरजीत बने इंटरनेट संशेन…सिंगिंग के फैन सोनू निगम, सोनू सूद बोले- 1 बिहारी-100 पर भारी

बिहार के समस्तीपुर के अमरजीत जयकर इन दोनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।अमरजीत ने ब्रश करते हुए दिल दे दिया है जान तुम्हें देंगे गाना गाया था। इसके बाद उनके इस वीडियो को अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने 21 फरवरी को शेयर किया है। नीतू ने लिखा है कि ये कौन है। इनका नंबर दे दो कोई।/ll

सोनू निगम ने भी 11 घंटे पहले वीडियो शेयर करते हुए अमरजीत की तारीफ की है। सोनू सूद ने भी ट्वीट कर लिखा है एक बिहार 100 पर भारी।

अमरजीत जयकर की उम्र 30 साल है। वायरल वीडियो में वो साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘मस्ती’ का हिट गाना ‘दिल दे दिया है’ गाते नजर आ रहे हैं।

बच्चों को गाना सिखाते अमरजीत जयकर ।

वायरल वीडियो में अमरजीत खेत में गाना गा रहे हैं। उनके हाथ में एक टूथब्रश है, और आसपास दो बच्चे हैं। ऐसा लगता है कि टूथब्रश करने दौरान उन्होंने बस गाना गाया और रिकॉर्ड करके वीडियो इंटरनेट पर शेयर कर दिया, जिसे देखकर प्रोफेशनल सिंगर भी हैरान रह गए।

एक्ट्रेस ने मांग लिया नंबर

अमरजीत जयकर का गाना सुनने के बाद एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने उनकी तारीफ की। और अमरजीत जयकर का मोबाइल नंबर मांग लिया।

सोनू सूद ने वीडियो ट्वीट कर लिखा- 1 बिहारी..100 पर भारी

सोनू निगम भी हुए अमरजीत जयकर के फैन

सोनू ने अमरजीत का गाना गाते वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि मुंबई में ऑटो-ट्यून लगाकर गाने वाले तो हजारों मिलेंगे, लेकिन अपनी असली आवाज से जो मन मोह ले, वही असली गायक होता है। भाई का नाम अमरजीत जयकर है और वे मूलतः बिहार के रहने वाले हैं। ऐसे टेलेंट की कद्र होनी चाहिए।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.