भोजपुर में मंगलवार रात नशे की हालत में दो चचेरे भाई भिड़ गए। जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर धारदार हथियार से वार कर दिया। इसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों चचेरे भाई तब तक लड़ते रहे जब तक कोई बीच-बचाव करने नहीं पहुंचा। आनन-फानन में परिजनों द्वारा दोनों चचेरे भाइयों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया। जहां दोनों का इलाज कराया जा रहा। मामला जिले के नवादा थाना क्षेत्र के श्रीटोला मुहल्ला का है।
जख्मियों में नवादा थाना क्षेत्र के श्री टोला मोहल्ला निवासी गणेश्वर शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र रंजीत शर्मा और सज्जन शर्मा को 19 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र शर्मा शामिल है। दोनों आपस में चचेरे भाई लगते हैं। इधर,गणेश्वर शर्मा बताया कि सज्जन नशे में धुत होकर मेरे परिवार को अनाप-शनाप बोल रहा था, तभी मैंने इसका विरोध किया तो उसने मुझे लात–घुसे और धारदार हथियार से मारकर लहूलुहान कर दिया।
वही सज्जन शर्मा ने बताया कि गणेश्वर नशे में धुत होकर घर पर आया। इसी बात को लेकर उसके बड़े भाई गुड्डू शर्मा से शिकायत कर दी। इसी बात को लेकर उसने मुझे कहा कि मेरे भाई से शिकायत क्यों किए हो, जिसके बाद दोनों के बीच नोकझोंक हुई और गणेश्वर ने मुझे धारदार हथियार से मारकर जख्मी कर दिया। उसके बाद अपने बचाव में उसकी भी जमकर पिटाई कर दी।
इस घटना में दोनों चचेरे भाइयों को सिर में गंभीर चोट आई है। इलाज के दौरान आरा सदर अस्पताल में भी दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। उसके बाद वहां मौजूद लोगों ने दोनों को समझा-बुझाकर अलग-अलग बैठाकर इलाज कराया । दोनों की तरफ से थाना में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है लेकिन इस विवाद में दोनों के बीच तनाव देखा जा रहा है।
Leave a Reply