बक्सर के मंगराव गांव के रहने वाले युवक की बिहार शरीफ के पास ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। युवक को ऑनलाइन लूडो की लत थी जिसमे में वह काफी पैसे हार चुका था। जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक ने पैसे हारने के कारण ट्रेन के आगे कूद आत्महत्या कर ली।
युवक बिहार शरीफ में ही इंडस्इिंड बैंक का मैनेजर था। जो दो दिन से बिना कोई सूचना दिए लापता था। जिसे परिजन ढूंढ रहे थे। लेकिन दो दिन पहले जिस अज्ञात शव को पुलिस ने सुरक्षित रखा था।उसकी पहचान पिता द्वारा कर ली गई। इसके बाद से ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
मिली जनकारी के अनुसार बक्सर जिले मंगराव गांव के निवासी विनय कुमार सिंह 26 वर्ष पिता गौरव सिंह वर्तमान में नवादा में इंडसइंड बैंक में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। जो नवादा स्थित हनुमान नगर मोहल्ला में पिंटू सिंह के किराए के मकान में रहते थे।युवक अपने माता पिता की इकलौता बेटा था।

पिता ने बेटे का किया अंतिम संस्कार।
परिजनों ने बताया कि विनय को ऑनलाइन लूडो (जुए) की लत थी। परिजनों के अनुसार 19 फरवरी की सुबह में टहलने की बात अपने रूम पार्टनर समीर से कह कर निकले ।, लेकिन 2 दिन बाद पता चला कि शव रेलवे ट्रैक बरामद हुआ है। पहचान नही होने के कारण रेल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के बाद सुरक्षित रखे हुए थी।दो दिन बाद युवक के कपड़े से पिता ने उसे पहचान लिया।जिसे अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया।
विनय अपने पिता के इकलौते पुत्र थे। पिता उनकी शादी को लेकर चिंतित थे। लेकिन उनकी मौत के बाद परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं। घर में चीख-पुकार मची हुई है।घटना के बाद ग्रामीण भी गमगीन हैं। लोगों को भरोसा नहीं हो रहा कि विनय के साथ इस तरह की घटना हो गई।आज बक्सर के श्मशान घाट पर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
नवादा डीएसपी से मिली जनकारी के अनुसार कहा कि अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई है कि दस दिन के एक भारी रकम की ट्रांजेक्शन इनके खाते से हुई है। वह ऑनलाइन गेमिंग लूडो में बड़े मात्रा में राशि हार चुके थे। इसके कई साक्ष्य भी उन्हें मिले हैं।उनके पिता ने उनके खाते में 16 अप्रैल 2022 को साढ़े तीन लाख रुपये भी ट्रांसफर किए थे।इसके अलावा उनकी बहन ने भी उसे राशि ट्रांसफर की थी।हालांकि, पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है क्योंकि अभी केवल एक ही बैंक अकाउंट का डीटेल सामने आया है।
Leave a Reply