Breaking News

बहन की शादी के लिए निकाली थी राशि:पताही में बदमाशों ने कागज का बंडल थमा उड़ाए 25 हजार रुपए

सदर थाना क्षेत्र के पताही स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में दो शातिरों ने करजा थाना क्षेत्र के मकदुमपुर कोदरिया निवासी धीरज शर्मा को कागज का बंडल थमा कर 25 हजार रुपए उड़ा लिए। जब तक धीरज कुछ समझ पाता, बदमाश पैसे लेकर फरार हो गए। उसने थाने में शिकायत की है। सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बैंक पहुंच कर सीसीटीवी खंगाला। पीड़ित धीरज की बहन की शादी होने वाली है। घर में मंगलवार काे पूजा थी और शाम को भोज हाेना था। इसमें करीब 52 हजार रुपए खर्च हाेते। इसलिए वह मां और चाची के साथ बैंक पहुंचे। मां रुपए निकासी कर रही थी।

तभी दो युवक पहुंचे और उसी से कलम लेकर फॉर्म भरा। फॉर्म मां को दे दिया। धीरज बाहर आकर पानी पीने लगा। तभी दोनों युवक पहुंचे और कहा- उनको पैसे जमा कराना है। पैसे ठीक से गिनने नहीं आता है। उसने कागज से लपेटा रुपए लिया। इसी बीच उसकी मां पैसे लेकर आ गई। वह पैसे लेकर रखने लगा। युवक ने उसके पैसे लेकर खुद का पैसा गिनने काे कहा। उसने मना कर दिया। जब तक धीरज कुछ समझ पाता, तब तक उसके पैसे लेकर झटके से बैंक से बाहर निकल भाग गया। उसने बंडल खाेला, ताे अंदर एक 5 सौ रुपए का नोट था। बाकी कागज का बंडल था। थानेदार सतेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.