Breaking News

बगहा में सड़क हादसे में चार लोग जख्मी:ट्रक और बाइक के बीच हुई टक्कर, दो लोगों की हालत गंभीर

चौतरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एन एच 727 बेतिया-बगहा मुख्य सड़क मार्ग पर कोट माई देवी स्थान के समीप बाइक और मिनी ट्रक की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। बाइक सवार की पहचान चौतरवा थाना क्षेत्र के रायबारी महुअवा निवासी महाराणा प्रताप और फकरू हुसैन के रूप में की गई है।

बताया जा रहा है की फकरू हुसैन शिक्षक हैं और वे मैट्रिक परीक्षा में ड्यूटी करने मॉन्टफोर्ट स्कूल में जा रहे थे। साथ हीं मिनी ट्रक पर सवार बेतिया दुर्गा बाग़ मुहल्ला निवासी अमर पटेल और ट्रक चालक की पहचान हाजीपुर लालगंज मोहल्ला निवासी विनोद यादव के रूप में की गई है। घटना सुबह की बताई जा रही है।

सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज

राहगीरों ने इसकी सूचना चौतरवा थाना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे चौतरवा थाना प्रभारी सुरेश कुमार यादव ने सभी घायलों को इलाज के लिए पुलिस वैन से सदर अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि हादसे के दरमियां ट्रक के अंदर बाइक सवार घुस गए। जिन्हें जेसीबी के मदद से बाहर निकाला गया। डॉक्टर विनय कुमार ने सभी घायलों का तुरंत ट्रीटमेंट किया जिसमें दो लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए जीएमसीएच रेफर कर दिया।उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा चार लोग गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। प्राथमिक उपचार करने के बाद दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया गया है जबकि दो का इलाज अस्पताल में जारी है। अमर पटेल ने बताया की अचानक ट्रक के सामने एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर आ गया जिसके बाद बचने के क्रम में ट्रक सामने से आ रहे बाइक से टकरा गई। जिसमे चार लोग घायल हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.