मुजफ्फरपुर में डाक विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है। जब ठगी के शिकार युवक ने आरोपी युवक को धर दबोचा। इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ। मामला सदर थाना क्षेत्र के दिघड़ा चौक की है। जहां आरोपी युवक के पकड़ाने के बाद हंगामा होने लगा। मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। लोगों ने मामले की जानकारी सदर पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची सदर पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। उससे थाने पर पूछताछ की जा रही है। वहीं पीड़ित युवक समस्तीपुर जिले के शाहपुर निवासी अनिल कुमार है। पीड़ित ने आरोपी युवक को दिघरा में अपने कुछ साथियों के साथ पकड़ कर रखा था। उससे अपने पैसे वापस मांग रहा था। हल्ला हंगामा होने पर लोगों की भीड़ जुट गई। तब जाकर मामला खुला। युवक ने बताया कि कांटी थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक ने पोस्ट ऑफिस में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख रुपए की ठगी कर लिया था। आरोपी ने एक साल पहले पैसे लिया था। नौकरी नहीं मिलने पर पैसे वापस मांगने पर टाल मटोल करने लगा। फिर, बैंक चेक दिया। उक्त चेक बाउंस हो गया। जब उससे संपर्क किया और पैसे की मांग की तो फिर टालमटोल करने लगा। कॉल करने पर जवाब नहीं देता। जिसके बाद आज बोला की नकद पैसा दे दूंगा। दिघड़ा चौक पर आइए। यहां जब आया तो फिर दूसरा चेक दे रहा था। तब वह आक्रोशित हो गया। जिसके बाद अपने कुछ दोस्तों के साथ उसे पकड़ लिया। इसी बीच स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सदर थाना की पुलिस को दिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। थानेदार का कहना है की मामले की जांच की जा रही है।
नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख की ठगी:मुजफ्फरपुर में डाक विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर फ्रॉड

Leave a Reply