सीवान में ईडी की टीम छापेमारी करने पहुंची हुई है। झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार राम के जमेशदपुर आवास सहित दर्जनों ठिकाने पर छापेमारी चल रही है। इसी क्रम में सीवान जिला के मैरवा थाना क्षेत्र के लेभरी गांव में उनके आवास पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। ईडी की 4 सदस्य टीम गांव में छापेमारी कर रही है। इस दौरान ईडी की टीम उनके चचेरे भाई और घर के कुछ सदस्यों से पूछताछ कर रही है। वहीं सूत्रों की मानें तो उनके घर से कुछ कैश, पासबुक और जमीन के कागजात ईडी को मिला है। कागजात को लेकर ED की टीम परिजनों से पूछताछ कर रही है। छापेमारी को लेकर ईडी की टीम और परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला 16 नवंबर, 2019 में जमशेदपुर में ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता सुरेश प्रसाद वर्मा के घर से 2.44 करोड़ रुपये की बरामदगी से संबंधित है। एसीबी ने सुरेश कुमार वर्मा के आवास पर छापेमारी की थी, जहां से 2.44 करोड़ रुपए बरामद किए गए थे। उसके बाद पूछताछ में उन्होंने बताया था कि ये पैसे उनके सीनियर वीरेंद्र कुमार राम की है। इसी मामले की जांच करते हुए ईडी ने झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार राम के जमशेदपुर आवास सहित दर्जनों ठिकाने पर छापेमारी शुरू की है।
Leave a Reply