मंगलवार को कैमूर जिले के चैनपुर पहुंचे बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने नित्यानंद राय के बयान “बिहार नीतीश कुमार से बिहार संभलने वाला नहीं है” पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा अगर बिहार नीतीश कुमार से नहीं संभल रहा है तो वह खुद आकर संभाले। केंद्र में बैठे उनके लोगों द्वारा अब तक जितने भी वादे और घोषणाएं किया गया एक भी धरातल पर नहीं उतरा और वह लोग नीतीश कुमार की बातों को दिला रहे हैं याद।null
“इनकी सरकार थी तो सब अच्छा था”
मंत्री जमा खान ने कहा वही बिहार संभाल कर दिखाए, इन लोगों की बात तो हम सुनना भी पसंद नहीं करते हैं। जब इनकी सरकार होती है तो बहुत अच्छा चल रहा था, यह भी और इनके दिल्ली वाले भी तारीफ करते रहते थे। जब हम लोग का महागठबंधन हुआ है तो लोगों के पेट में दर्द हो गया है। बिहार के अंदर हमारे नेता ने जो पूरे देश के अंदर काम करने का तौर तरीका दिखाया है।आप जान रहे हैं और हम भी जानते हैं सिर्फ झूठ और खोखला वादा पर सरकार में आने के बाद जनता के बीच किए गए वादा पर कहीं भी खड़ा नहीं उतरे।
Leave a Reply