Breaking News

मां नरदेवी प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटैड के नए कार्यालय का विधिवत हुआ उद्घाटन

मुजफ्फरपुर : शहर के बीएमपी-सिक्स,दुर्गापुरी लेन, दुर्गा मंदिर के सामने यूनियन बैंक के बगल वाली गली में मां नरदेवी प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के नए कार्यालय का फीता काटकर व मंगल स्वास्तिक के साथ विधिवत उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर इनरव्हील क्लब जागृति की प्रेसिडेंट भावना स्वाति शामिल हुई।

इस अवसर पर मां नरदेवी प्रोडक्शन के निदेशक संतोष कुमार ने बताया कि बिहार की कला संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न भाषाओं में फिल्म, नाटक, ड्रामा, गीत, लोकनृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम, एलबम, इवेंट्स, डिजिटल मीडिया व चुनाव प्रबंधक आदि कार्य करती है। कला-संस्कृति के उत्थान व प्रचार-प्रसार को लेकर समर्पित मां नरदेवी प्रोडक्शन अनवरत अपने प्रयासों से अपनी सेवाएं देने को संकल्पित रहेगी।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बोचहां विधायक अमर पासवान, निगम के मेयर प्रत्याशी राकेश कुमार, प्रसिद्ध व्यवसायी राज रंजन गिरी, प्रशासनिक विभाग के अधिकारी मनोरंजन, नीरज गुप्ता, नीरज सिन्हा, जयंती सिन्हा, कंपनी के सलाहकार रजनी रंजन, कंपनी के कार्यो को मैनेजमेंट कर्ता दीनबंधु महाजन, कंपनी के क्रिएटिव तथा कंटेंट हेड विकास चौहान, डांस कोरियाग्राफर बादल राज, राजेश, गोलू समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.