मुजफ्फरपुर में मंगलवार को दैनिक भास्कर के पत्रकार मुकेश कुमार पर बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दी। हालांकि, इसमें वह बाल बाल बच गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। मामला जिले के कटरा थाना क्षेत्र स्थित बसघट्टा पंचायत के बरैठा गांव की है। जहां अपराधियों ने जानलेवा हमला किया। घटना मे वह बाल-बाल बच गए। घटना के बाद लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। लोगों ने मामले की जानकारी कटरा थाने की पुलिस को दि। सूचना पर कटरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। मौके से दो खोखा बरामद किया गया है। घटना को लेकर मुकेश ने बताया की वें घर पर थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे। ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। वे छिप गए। उन्होंने कहा की घटना इलाके के ही शराब माफियाओं ने अंजाम दिया है। माफियाओं को शक है कि वे पुलिस को उनकी गतिविधियों की सूचना देते है। इसी को लेकर फायरिंग की घटना हुई है। पूर्व में भी उनके सीएसपी केंद्र पर सेंधमारी की घटना हुई थी। जिसको लेकर उन्होंने थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद 50 लाख रुपए की बतौर रंगदारी देने के लिए फोन करते हुए अपराधियों ने धमकाया था, कहा था कि 50 लाख रुपए रंगदारी नहीं देने पर एके-47 से भून दिय जाओगे। इसके बाद आज यह घटना हो गई। मौके पर अफरातफरी की स्तिथि बन गई थी।
मुजफ्फरपुर में पत्रकार पर फायरिंग, बाल बाल बचे:बाइक सवार अपरा’धियों ने चलाई दो गोलियां

Related tags :
Leave a Reply