Breaking News

‘परीक्षा पे चर्चा’ 2023:पटना के विभिन्न स्कूलों के बच्चों से जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बच्चों ने पूछे अपने सवाल

पीएम नरेंद्र मोदी आज पटना के विभिन्न स्कूलों के बच्चों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ करने के लिए वर्चुअली मिले। इस दौरान पटना के स्कूली बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। ‘परीक्षा पे चर्चा’ के शुरुआत में ही पीएम ने बच्चों के उत्साह को बढ़ाया और परीक्षा को लेकर उनके दर को भी घटाया। इसके बाद पीएम ने देश के कई बच्चों से उनके सवालों को लिया। जिसके जवाब में उन्होंने ने बच्चों को हस्ते हुए उनके डर को दूर करने की कोशिश की।

इस चर्चा में शामिल होने के लिए पूरे देश से 38 लाख स्कूली बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमें पटना के बच्चे शामिल हुए। बिहार में 1 फरवरी से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। उससे पहले पीएम का ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम बच्चों के लिए लाभदायक साबित होता दिखा।

पीएम से पटना कक्षा 11वीं की छात्रा प्रियंका कुमारी ने पूछा कि ‘मेरे घर में सभी के अच्छे मार्क्स आते हैं और मेरे ऊपर भी इसका दवाब है। उसे मैं कैसे हैंडल करूं? जिसका जवाब देते हुए पीएम मोदी ने क्रिकेट मैच का उदाहरण देते हुए कहा कि स्टेडियम में आए दर्शक छक्का और चौका का डिमांड करते हैं। लेकिन क्रिकेटर वहीं क्रिया है जैसा उसके सामने बॉल आता है।

पटना के गोलघर ऑडिटोरियम में परीक्षा को लेकर अपनी बातों को रखने के लिए पटना के कई स्कूलों ने सैकड़ों बच्चे आए। ‘परीक्षा पे चर्चा’ के तहत बातचीत का ये छठा संस्करण है। जिसमें पिछले साल के मुकाबले इस बार 15 लाख अधिक बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। पटना में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न स्कूलों में बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं पहुंचे साथ ही इस कार्यक्रम में बिहार के पूर्व मंत्री और बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन और विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी मौजूद रहे।

इस दौरान उन्होंने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को लेकर बताया कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं सबसे बच्चों के अंदर परीक्षा को लेकर जो डर है वह खत्म होता दिख रहा है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.