CAREER
संस्कार VALLEY A PREPARATORY COACHING CENTRE
Nirmala Sadan, Opp, West Gate of Ls College, Chhata, Chowk, Damu Chak Road, Muzaffarpur, 8877325445, 9608102226.
कैरियर संस्कार वैली प्रेपेट्री कोचिंग सेंटर के परिसर में – गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया | इस वर्ष संस्थान ने अपने स्थापना के 10 वर्ष पुरे किए। शहर के गणमान्य लोग अभिभावक एवं छात्रों दस वर्ष ने इस मोके पर संस्था को बधाई दी संस्था ने एक डोकोमेन्ट्री विडियो के माध्यम से अपने दूस वर्षों के सफरनामा को दिखलाया । इन दस वर्षों में संस्था के छात्रों ने आर० के०- – एम. सैनिक स्कूल, वनस्थली, गुरुकुल, नवोदय जैसे प्रसिद्ध विद्यालयों में सफलता पायो । सफल छात्रों एवं अभिभावकों ने अपने इस संस्था के प्रति पर आभार व्यक्त किया । इस मौके संस्था ने आधुनिक सुविधाओं से युक्त अपने नए सेंटर डे स्कॉलर कोंचिंग क्लासेज का डिजिटल उद्घाटन किया 1



संस्था के प्राचार्य नवीन रौशन ने इस कोचिंग – क्लास के बारे में बताते हुए कहा कि डे स्कॉलर ब्लासेज का सिलेबस C.B.S.E कैरीकुलम एवं कम्पटेटिव सिलेबस पर आधारित है। यह बारह घंटे का कम्पलिट लरनिंग सेशन है। जिसमें पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास पर ध्यान दिया जाएगा। इस सेंटर में स्मार्ट क्लासेज रिक्रियशन हॉल, गेमिंग जॉन, होति परिया लैंग्वेज लॉब जैसी सुविधा उपलब्ध है। इस मौके पर डॉ. सत्यानंद चौधरी, डॉ. विरेन्द्र शर्मा, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. सुभद्रा कुमारी, उपेन्द्र कुमार, अजय नारायण, आदि मौजूद थे । राकेश सम्राट















Leave a Reply