Breaking News

मुजफ्फरपुर मे लहराया गया तिरंगा:गणतंत्र दिवस को लेकर सुबह 9 बजे किया गया झंडोतोलन

मुजफ्फरपुर मे आज गणतन्त्र दिवस समारोह मनाया गया। । इसको लेकर सारी तैयारी कर ली गई थी। सुबह 09ः00 बजे शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम कंपनी बाग में झंडोतोलन एवं मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कला संसकृति एवं युवा विभाग के मंत्री सह प्रभारी मंत्री जितेन्द्र कुमार राय द्वारा झंडोतोलन किया गया। वही, दोपहर 12ः00 बजे पुलिस केन्द्र में क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा। जबकि, शाम 05ः00 बजे आम्रपाली आॅडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जायेगा। जिसमें स्कूली बच्चे अपनी प्रस्तुति देंगें।/

बताते चले की तैयारी से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। इस दौरान जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, उत्पाद विभाग के द्वारा मद्य निषेध के संबंध में, समेकित बाल विकास परियोजना, मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी, शिक्षा विभाग, मुजफ्फरपुर विभागीय योजनाओं/कार्यक्रमों पर झांकिया प्रदर्शित की जायेगी। बीएमपी, सैफ, जिला पुलिस, गृह रक्षा वाहिनी, सीआरपीएफ, एसएसबी, एनसीसी, स्काॅउट गाईड के द्वारा परेड कार्यक्रम में भाग लिया जायेगा। पथ प्रमंडल, भवन प्रमंडल, विद्युत, नगर निगम के पदाधिकारियों को ससमय आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

मुजफ्फरपुर क्लब मैदान में वाहन पार्किग की व्यवस्था की जायेगी। इसके अतिरिक्त अग्निशमन एवं आवश्यक दवाओं एवं किट के साथ एम्बुलेंस स्टेडियम मैदान में उपलब्ध कराने का भी निदेश दिया गया। वही, दूसरी ओर बाजार भी सजा रहा। लोगो ने जमकर तिरंगा खरीदा। इस दौरान बच्चो मे काफी उत्साह रहा। वही परेड के दौरान लोग अपने घर के छतो से देखते रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.