अपने ग्राहकों को जेल की कोठरी के अंदर खाना खाने का अनोखा अनुभव देने के उद्देश्य से पटना के सगुना मोड़ में द रॉयल जेल रेस्त्रो खोला गया है। यह थीम बेस्ड रेस्टॉरेंट है। यहां गेट से लेकर अंदर तक सबकुछ ऐसा लगता है कि मानों जेल में हों। हर केबिन को लॉकअप के जैसा बनाया गया है।
ग्राहक को बैरक में बंद करने के बाद बिल्कुल जेल वाले स्टाइल में खाना परोसा जाता है। यहां बड़ी संख्या में पटनावासी जेल में बैठकर मनपसंद स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेते है। महज 15 दिन में यह लोगों का हॉट फेवरेट बन गया है।

सेल्फी खिंचवाने के लिए लगती है भीड़
जेल के साथ यहां थिएटर भी बनाया गया है जहां पर लोग बैठकर सिनेमा देख सकते हैं। थिएटर में बैठने के लिए 2 घंटे के 1000 रुपए देने होंगे। वहीं इस जेल के भीतर बैठ कर खाना खाने के लिए अलग से किसी तरह की शुल्क नहीं देने होंगे। एक बार में 70 लोग जेल में बैठ कर खा सकते है। भीड़ अधिक होने की वजह से एक साथ 40 से 50 लोगों को जेल में खाने के लिए वेटिंग हॉल में इंतजार करना परता है। एक दिन में लगभग 1000 कस्टमर्स हाथ में हथकड़ी पहनकर लजीज खाना का आनंद लेने पहुंचते है। सबसे अधिक यहां सेल्फी खिंचवाने के लिए लोग उत्सुक रहते है।

नॉन वेज खाना हैं लोगों की डिमांड
वैसे तो यहां वेज से लेकर नॉनवेज हर तरह के खाना का आनंद लिया जा सकता है लेकिन पटना के लोगों में नॉनवेज खाने की डिमांड ज्यादा बढ़ गई है। मैनेजर नौशाद आलम बताते हैं कि हमारे यहां 250 से ज्यादा व्यंजन है लेकिन लोग सबसे ज्यादा कड़ाही चिकन और तंदूरी चिकन की मांग करते है। हमने खास तौर पर कोलकाता और गया से शेफ को बुलाया है। साथ ही शहर के अन्य रेस्टॉरेंट की तुलना में यहां मिलने वाले आइटम की कीमत भी कम रखी गई है। खाने के टेस्ट को लेकर भी कस्टमर्स का फीडबैक बहुत अच्छा मिल रहा है।


पटना के बोरिंग रोड में भी खोलने का है प्लान
नौशाद बताते है की इस रेस्टोरेंट का लोगों से इतना अच्छा रिस्पॉन्स आया है की हम ऐसा ही अब बोरिंग रोड में भी खोलने का प्लान कर रहे है। हमें इस रेस्टोरेंट को तैयार करने में पूरे 6 महीने लगे है। वहीं गणतंत्र दिवस से इस रेस्टॉरेंट को बेहतर बनाने के लिए कुछ चीजों में बदलाव किया जाएगा। वेटर का ड्रेस कोड कैदियों की तरह होगा। वहीं गार्ड जेल के सिपाही और जेलर की तरह ड्रेस में रहेंगे। इसमें पूरी तरह जेल वाली फीलिंग होगी।
Leave a Reply