बेतिया में नीतीराज मोटर्स ने खोला टाटा मोटर्स का नया शोरूम, ग्राहकों को मिलेगी कई सुविधाएं
बेतिया : बेतिया चरपहिया वाहन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है अब बेतिया मे टाटा मोटर्स का शोरूम खुल गया है। यहां टाटा की चार पहिया गाड़ियों के साथ ही उसके पार्ट की बिक्री और मरम्मत के लिए ऑटोमैटिक वर्कशॉप की व्यवस्था की गई है।
बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी ने रीबन काटकर शोरूम का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन के उपरांत एवं मंत्री श्री सहनी, बेतिया की महापौर गरिमा देवी शिकारिया, नीतीराज मोटर्स के प्रबंध निदेशक डा० बसंत सिंह एवं अन्य अतिथियों ने मिलकर दीप प्रज्वलित किया। इस दौरान ढोल-नगाड़ो की धूम गुंजती रही।

शोरूम उद्घाटन के दौरान प्रबंध निदेशक डा० बसंत सिंह ने बताया आज शोरूम के उद्घाटन के दिन 26 गाड़ियों की डिलीवरी ग्राहकों के बीच की गयी। उन्होंने बताया कि यहॉ शोरूम खुलने से पश्चिम चंपारण के लोगों को टाटा की गाड़ियों को ख़रीदना और आसान हो गया है। गाड़ियों की सर्विस और पार्ट के लिये उन्हें बाहर जाने की ज़रूरत नहीं होगी।

इस मौके पर शहर और आसपास के कई गणमान्य लोग उपस्थित थें।
Leave a Reply