Breaking News

मधुबनी में धूप खिलने के बाद लगी मतदाताओं की भीड़:4 नगर पंचायतों में हो रहा चुनाव

मधुबनी जिले में 4 जगहों पर नगर पंचायत में रविवार की सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी बूथों पर प्रशासन पूरी मुस्तैदी से तैनात है साथी बूथ पर मतदाता लाइन के कतार में खड़े होकर अपनी बारी का कर रहे इंतजार।

नगर पंचायत चुनाव में महिला पुरुष और बुजुर्ग सभी मतदाता अपने मतों का प्रयोग करने के लिए बूथो पर भारी संख्या में देखे जा रहे हैं। वही सुबह में घने कोहरे और ठंड की वजह से भूतों पर मतदाता मतदाताओं की भीड़ कम देखी गई लेकिन धूप खिलने के बाद भारी संख्या में लोग अपने मतों का प्रयोग करने के लिए अपने क्षेत्र के बूथ केंद्र पर निकले।

नगर पंचायत चुनाव में भाग दो घंटे के मतदान में सुबह 9 बजे तक उच्चैठ में बने मतदान केंद्र संख्या 02/1, 3/1 और 4, 16/2 पर महिला मतदाताओं की काफी संख्या में भीड़ मतदान केंद्र पर देखी जा रही है।

वही जिले में 4 जगहों पर हो रहे नगर पंचायत चुनाव में अभी तक बेनीपट्टी में 16.4 कुल वोट गिरे है, जयनगर में अभी तक कुल वोटिंग 20.70 हुई है। घोघरडीहा में अभी तक कुल वोटिंग 12.98 हुई है वही फुलपरास में अभी तक मतदाताओं के द्वारा कुल वोटिंग 12.52 की गई है।

नगर पंचायत चुनाव में भाग लेने के लिए सभी मतदाता बारी बारी से मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं वहीं महिलाएं छोटे बच्चों को लेकर ही मतदान केंद्रों पर अपना मत देने के लिए आ रहे हैं साथी सभी मत दान केंद्रों पर महिलाएं पुरुषों की भी धीरे-धीरे बढ़ती दिख रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.