मुजफ्फरपुर में रविवार की सुबह दूध लदे पिकअप ने ट्रक मे जोरदार टक्कर मार दिया। घटना में खलासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पिकअप वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पूरा मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र के भाटांडी पेट्रोल पंप के समीप की है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिती बन गई।
खलासी की मौके पर ही हुई मौत
वही घटनास्थल पर स्थानीय लोगो के भीड़ जुट गई। लोगों ने मामले की जानकारी सकरा थाने की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची सकरा पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा, जबकि, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। वहीं पिकअप को जब्त कर लिया गया है। बताया गया की मृतक खलासी कांटी थाना के सदातपुर निवासी मुकेश राय थे। वहीं घायलों की पहचान चालक सदातपुर निवासी भोला राय व कलवारी गांव निवासी ओमप्रकाश पासवान के रूप मे हुई है। जानकारी के अनुसार, कांटी के तरफ से सुधा डेयरी की दूध लदी पिकअप आ रही थी। इसी दौरान पेट्रोलपंप के समीप एक ट्रक खड़ी थी। वह अचानक से बढ़ने लगी। इसी मे पिकअप चालक अनियंत्रित हो गया। फिर, ट्रक मे टक्कर मार दिया। इसमें पिकअप के परखच्चे उड़ गए। सड़क पर ही दूध बह गई। वहीं खलासी की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिती बनी रही।

Leave a Reply