झांसी-कानपुर सेंट्रल स्टेशन के मध्य ऊसरगांव-काल्पि-चोरांह स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य को लेकर ट्रेनो के मार्ग मे फेरबदल किया गया है। बताया जा रहा है की 28 नवम्बर को दरभंगा से चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक क्लोन स्पेशल रद्द रहेगी। जबकि, 25 नवम्बर को अहमदाबाद से चलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल क्लोन रद्द रहेगी। इसके अलावा, 24 से 30 नवम्बर तक चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलाई जायेगी।
इस दौरान यह ट्रेन ग्वालियर-ऊडी मोड-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी। यह गाड़ी डबरा, दतिया, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, काल्पी, पोखरिया स्टेशन नही रुकेगी। जबकि, बरौनी से 23 से 29 नवम्बर तक चलने वाली 11124 बरौनी- ग्वालियर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल – इटावा – उडी मोड के रास्ते ग्वालियर जायेगी।
वही, 28 नवम्बर को बरौनी से चलने वाली बरौनी-एर्णकुलम राप्ती सागर एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल – आगरा कैंट – वीरांगना लक्ष्मीबाई के रास्ते चलेगी। दूसरी तरफ लखनऊ स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य को लेकर 23 से 29 नवम्बर तक कई ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 24 व 25 नवम्बर को पोरबंदर – मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस आलमनगर – लखनऊ स्टेशन – ऐशबाग – मल्हौर – बाराबंकी के रास्ते चलेगी।


Leave a Reply