Breaking News

लंबे समय से रौतनिया में नहीं हो रहा कचरा निष्पादन:कचरा निष्पादन ठप होने से बन रहा कूड़े का पहाड़, बदबू और मच्छर से इलाके में बढ़ी समस्या

राैतनिया कचरा डंपिंग प्वॉइंट पर लंबे समय से कचरा निष्पादन ठप पड़ा हुआ है। कचरे का पहाड़ बनने से आसपास में फिर से मच्छर व बदबू की परेशानी बढ़ी है। बुधवार काे नगर आयुक्त नवीन कुमार ने कचरा डंपिंग स्थल का जायजा लिया। साथ ही स्टाॅर्म वाटर ड्रेनेज निर्माण काे लेकर नगर आयुक्त ने बुडकाे इंजीनियर के साथ बीएमपी-6 से लेकर मणिका तक का जायजा लिया।

राैतनिया में ही शहर का कचरा निगम की जमीन पर गिराया जाता है। लेकिन लंबे समय से कचरा निष्पादन का काम बंद है। राैतनिया की समस्या काे लेकर आवाज उठाने वाले राहुल कुमार का कहना है कि यहां बदबू व मक्खी की समस्या काे लेकर निगम की ओर से फिर से लापरवाही बरती जा रही है।

मणिका इलाके में एसटीपी के जिए जमीन की तलाश में पहुंचे अधिकारी : शहर काे जलजमाव से निजात दिलाने के लिए सिकंदरपुर से बीएमपी-6 हाेते हुए मणिका तक करीब 10 किलाेमीटर लंबा स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज का काम अधर में है। 282 कराेड़ का प्राेजेक्ट फंसा हुआ है। बुधवार काे नगर आयुक्त नवीन कुमार व बुडकाे के परियाेजना प्रबंधक अबुल कलाम आजाद बीएमपी से लेकर मणिका तक स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज किस रास्ते बिछाया जाना है, इसका ग्राउंड जायजा लिया। मणिका इलाके में अधिकारियाें काे जमीन की तलाश है। मुशहरी सीओ से नए सिरे से जमीन चिह्नित करने के लिए बाेला गया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.