समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र के परसा गांव के पास बुधवार देर शाम हुई सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के ही बदरू दास 40 वर्ष के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंचे हसनपुर पुलिस ने शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि देर शाम पटना निवासी बदरू दास बाइक से घर से निकल कर चौक की ओर जा रहा था। कुछ दूर आगे बढ़ने पर वह असंतुलित हो गया और सड़क किनारे खड़ी एक ऑटो से उसकी टक्कर हो गई। इस घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि हल्ला होने पर जुटे लोगों ने उसे पीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर घटना की सूचना के बाद परिवारिक सदस्यों के बीच अफरा तफरी मच गई।
थाना अध्यक्ष निशा भारती ने बताया कि युवा की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है क्योंकि ऑटो सड़क किनारे खड़ी थी जबकि बाइक सवार बदरू ऑटो में आकर सीधी ठोकर मार दी।


Leave a Reply