गोपालगंज के विजयीपुर थाना क्षेत्र के मिश्र अभईला गांव के पास ज्ज्वलिया और मिश्र अभईला मुख्य मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दिया। वहीं हादसे में एक महिला की मौत हो गई और एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। जख्मी युवक का इलाज विजयीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृत महिला विजयपुर थाना क्षेत्र के महुआवा गांव निवासी किशन मांझी की पत्नी राबड़ी देवी के रूप में की गई वही जख्मी युवक महुअवा गांव निवासी जगदीश राम के बेटा संजीत कुमार बताया जा रहा है।


मौके से फरार हुआ चालक
दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृत महिला किशन मांझी की पत्नी राबड़ी देवी गांव के ही युवक संजीत कुमार के साथ बाइक पर बैठकर बाजार जा रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार धक्का मारते हुए फरार हो गया। इस हादसे के बाद दोनों सड़क पर ही गिर कर बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों जख्मीयों को तत्काल इलाज के लिए विजयीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला राबड़ी देवी ने दम तोड़ दिया। वहीं जख्मी युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया। इस हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ।
Leave a Reply