Breaking News

27 को मिलेगा JDU का नया प्रदेश अध्यक्ष:26 नवंबर को जदयू में नामांकन, 27 को चुनाव के माध्यम से नए प्रदेश अध्यक्ष का होगा निर्वाचन

27 नवंबर को जेडीयू के नए प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन हो जाएगा। इसको लेकर जेडीयू के तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है। जेडीयू के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह ने बताया कि 27 नवंबर को प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

पटना के जदयू कार्यालय में कर्पूरी सभागार में यह चुनाव किया जाएगा। जदयू के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी बताया कि जनता दल यूनाइटेड ने सभी जिलों का सांगठनिक चुनाव करा लिया है। वहां जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हो चुकी है। अब नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होना बाकी है।

जदयू कार्यालय में ही मतदान केंद्र

प्रदेश अध्यक्ष के लिए 26 नवंबर को 11:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक नामांकन दाखिल किया जाएगा। वहीं 1:15 से लेकर 1:45 तक नामांकन पत्रों का जांच किया जाएगा और दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक नाम वापसी का समय दिया गया है।

वहीं, 27 नवंबर को सुबह 11:00 बजे से लेकर 1:30 बजे तक मतदान कराई जाएगी। पटना के जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में मतदान केंद्र बनाया जाएगा। उसके तुरंत बाद ही मतगणना का कार्यक्रम होगा और नए प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन कर लिया जाएगा।

70 लाख सदस्य बनाए गए हैं

राज्य निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह ने बताया कि इस बार 70 लाख सदस्य बनाए गए हैं। जो वर्ष 2019 की तुलना में 30 लाख अधिक है। जदयू में युवाओं ने काफी उत्साह दिखाया है। 60 फ़ीसदी से अधिक युवा सदस्य बने हैं। उन्होंने बताया कि सांगठनिक चुनाव को लेकर प्रखंड स्तरीय निर्वाचन में 1% चुनाव को स्थगित किया गया। जबकि 11% को निलंबित, 9% में मत विभाजन और 80% में निर्विरोध निर्वाचन किया गया है।

चुनाव में भाग लेंगे

जनार्दन प्रसाद ने बताया कि कुल 51 संगठन के जिला स्तरीय निर्वाचन में अपरिहार्य कारणों से चार जिला नगर अध्यक्ष का चुनाव और पांच जिला अध्यक्ष का चुनाव स्थगित किया गया है। 42 सांगठनिक जिलों में निर्वाचन करा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से एक-एक नाम, नवनिर्वाचित संगठन के जिला अध्यक्ष, विधानमंडल के दोनों सदनों के वर्तमान सदस्य, लोकसभा और राज्यसभा के वर्तमान सदस्य एवं दल के नेता राज्य परिषद के सदस्य होंगे। जो चुनाव में भाग लेंगे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.