Breaking News

दूसरी जाति में शादी की है…जहर पीकर मर जा:बगहा में नाबालिग का दर्द, पति जेल में; परिवार दूसरी शादी कराने में लगा

तुमने दूसरे जाति के लड़के के साथ भाग गई थी। इससे हम लोगों का सामाजिक पतन हुआ है। इसलिए तुम जहर पीकर या जलकर मर जाओ… नहीं तो हम लोग तुम्हारा गला दबाकर मार देंगे।

ये धमकी मेरे घरवाले दे रहे हैं। मेरी हत्या करना चाहते हैं, मेरी शादी एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति से नेपाल में कराना चाह रहे, नहीं करने पर मेरी हत्या कर देंगे…सर मझे बचा लीजिए।

यह दर्द है बगहा में एक 17 साल की का। उसने पुलिस थाने में आवेदन देकर जान बचाने की गुहार लगाई है। उसने लव मैरिज की है, लेकिन पति पॉक्सो एक्ट में जेल में है। लड़की को उसके परिवार वाले लड़के के घर से ले जाने के लिए अड़े हुए हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है।

प्रेमी के साथ नाबालिग की फोटो। (जब दोनों घर से भागे थे)

प्रेमी के साथ नाबालिग की फोटो। (जब दोनों घर से भागे थे)

17 वर्षीय लड़की ने 3 महीने पहले अपने प्रेमी (22) से भागकर शादी कर ली थी। इसके बाद लड़की के परिजनों ने थाने में लड़के और उसके परिवार वालों पर अपहरण की प्राथमिकी कराई। इसके बाद पुलिस ने लड़के को पकड़ जेल में डाल दिया।

लड़की ने थाना प्रभारी के नाम से आवेदन लिखा है। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें लिखा है-मेरे परिवार वाले 2 माह से मुझे शारीरिक एवं मानसिक यातना दे रहे हैं। वे मुझसे कहते हैं कि तुमने दूसरी जाति के लड़के के साथ भाग गई थी। इससे हम लोगों का सामाजिक पतन हुआ है। इसलिए तुम जहर पीकर या जलकर मर जाओ… नहीं तो हम लोग तुम्हारा गला दबाकर मार देंगे। साथ ही मेरी शादी एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति से कराना चाहते हैं। इसे लेकर वह मुझे जबरदस्ती नेपाल ले जा रहे थे, लेकिन मैं बहाना कर भाग आई। मेरे परिवार वाले मुझे बेचकर पैसा अर्जित करना चाहते हैं…इसलिए मुझे सुरक्षा देने की कृपा कीजिए।

इस मामले में लौकरिया थानाध्यक्ष अभय कुशवाहा ने बताया कि न्यायालय के आदेश अनुसार लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। लड़का और उसके मां-बाप को जेल भेज दिया गया है। लड़की अभी बालिग नहीं हुई है। ऐसे में अगर लड़की की शादी कराई जाती है तो कानूनन जुर्म है। इस तरह का सूचना अभी नहीं मिली है। कहीं भी शादी परिजनों करते हैं तो इस पर कार्रवाई की जाएगी।

लड़की को जबरदस्ती घर ले जाते परिवार वाले।

लड़की को जबरदस्ती घर ले जाते परिवार वाले।

यह है पूरा मामला

इंटरमीडिएट की एक 17 वर्षीय छात्रा को एक 22 वर्ष के लड़के से प्यार हो गया। 23 अगस्त 2022 को लड़की और लड़के ने चुपके से मंदिर में शादी कर ली। फिर घर छोड़कर फरार हो गए। लड़का और लड़की दोनों अलग जाति के हैं। गुस्साए परिजन ने बगहा के लौकरिया थाना में शादी के नीयत से अपहरण की FIR दर्ज कराया। लड़की के परिजनों ने लड़के उमेश गोंड, समेत लड़के के मां और पिता को अभियुक्त बनाया गया।

इस मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत कई तर्क संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। घटना के 1 माह बाद पुलिस ने लड़के को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। इस बीच लड़की अपने मां-बाप को छोड़कर लड़के के घर चली गई। फिर क्या था एक हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हुआ। लड़की को जबरदस्ती उसके घर वाले खींच कर ले जाने लगे, लेकिन लड़की घर जाने के लिए तैयार नहीं हो रही थी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.