गोपालगंज में भोरे थाना क्षेत्र के शुक्ल डूमर गांव में बाइक सवार हथियार बंद बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी, जिससे युवक जख़्मी हो गया। जख़्मी अवस्था मे युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां युवक की गंभीर बताई जा रही है। युवक भोरे थाना क्षेत्र के शुक्ल डुमर ग़ांव निवासी शत्रुघ्न सिंह बताया जा रहा है। फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से देसी पिस्टल व एक कारतूस बरामद कर मामले की जांच में जुट गई है।n

बताया जाता है कि जख़्मी युवक अपने दुकान पर बैठ कर दुकान चला रहा था तभी दो बाइक पर सवार चार बदमाश पहुंचे और युवक को गोली दाग दी। गोली लगने के बाद युवक ने हौसला दिखाते हुए बदमाशों को पकड़ने की कोशिश किया लेकिन बदमाश फ़रार होने में सफल रहे।
इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने देसी पिस्टल व गोली को बरामद कर लिया। वहीं जख्मी युवक का इलाज कराया गया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है। इलाज के बाद पुलिस ने जख्मी युवक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। युवक के अनुसार पुराना विवाद को लेकर वरदात को अंजाम देने की बात बताई जा रही है।
Leave a Reply