BIHARBreaking NewsPATNASTATE

तेजस्वी यादव ने CM नीतीश को दी नसीहत, कहा – “बंद पड़ी अल्कोहल फैक्ट्रियों को खुलवाइए”

पूरा देश आज वैश्‍विक महामारी कोरोना से लड़ रहा है. इसको लेकर देर रात 12 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में संर्पूण लॉक डाउन कर दिया गया है. बिहार भी पूरी तरह से लॉकडाउन हो चुका है. बिहार में भी अब लॉकडाउन को सख्ती से लागू करवाया जा रहा है. बिहार की राजनीति पार्टियां लगातार कोरोना से जंग के लिए आर्थिक मदद के साथ लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रहे हैं.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार लॉकडाउन में लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं.  साथ ही तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को नसीहत दी है कि इस संकट की घड़ी में बिहार में सेनिटाइजर की भारी किल्लत है.

ऐसे में केंद्र सरकार से मदद नहीं मिलने की स्थिति में बिहार सरकार को राज्य में बंद पड़ी अल्कोहल फैक्ट्रियों अथवा डिस्टलरी को अपनी निगरानी में लेकर हैंड सेनिटाइज़र बनाने वाली कंपनियों से एमओयू कर इसका उत्पादन युद्ध स्तर पर शुरू करना चाहिए. ताकि स्वास्थ्य कर्मियों, डॉक्टरों और इसका प्रयोग करने वाली आम जनता को यह कम क़ीमत पर आसानी से मिल सके.तेजस्वी यादव ने कहा कि  ऐसी असाधारण परिस्थितियों में जनहित में असाधारण फ़ैसले भी लेने चाहिए. बिहार भर के अस्पतालों के स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टर खुलकर हैंड सेनिटाइज़र, मास्क, पीपीई और दूसरे उपकरणों की कमी के बारे में बता रहे है और यथाशीघ्र उसकी उपलब्धता की भी मांग कर रहे है. बिहार सरकार जनहित में राज्य की चीनी मिलों को हैंड सेनिटाइज़र उत्पादकों को एथनॉल उत्पादन, एथिल अल्कोहल की निरंतर सप्लाई का भी निर्देश दे सकती है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.