दीवाली और छठ पूजा में भी दिल्ली का सफर आसान होगा। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से दिल्ली के लिए दो और पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। पहली ट्रेन 04068/04067 नई दिल्ली-सहरसा पूजा स्पेशल वाया गोरखपुर चलेगी। जबकि दूसरी ट्रेन 04028/04027 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल वाया गोरखपुर चलाई जाएगी।
NE रेलवे के CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया, इस ट्रेन में टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। दोनों ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
नई दिल्ली-सहरसा पूजा स्पेशल
ट्रेन नंबर 04068/04067 नई दिल्ली-सहरसा पूजा स्पेशल 21, 26 और 29 अक्टूबर को नई दिल्ली से और 22, 27 और 30 अक्टूबर को सहरसा से चलाई जाएगी।
दिल्ली से टाइमिंग
इस ट्रेन की टाइमिंग नई दिल्ली से 00.05 बजे छूटकर मुरादाबाद से 03.50 बजे, बरेली से 05.50 बजे, लखनऊ से 11.25 बजे, गोण्डा से 14.00 बजे, गोरखपुर से 16.55 बजे, छपरा से 20.05 बजे, हाजीपुर से 21.45 बजे, मुजफ्फरपुर से 22.40 बजे, समस्तीपुर से 23.45 बजे, दूसरे दिन बरौनी से 00.55 बजे, खगड़िया से 01.47 बजे और सिमरी बख्तियारपुर से 02.47 बजे छूटकर सहरसा 03.30 बजे पहुंचेगी।
सहरसा से टाइमिंग
जबकि सहरसा से इस ट्रेन टाइमिंग 07.00 बजे छूटकर सिमरी बख्तियारपुर से 07.22 बजे, खगड़िया से 08.07 बजे, बरौनी से 09.15 बजे, समस्तीपुर से 10.15 बजे, मुजफ्फरपुर से 11.10 बजे, हाजीपुर से 12.15 बजे, छपरा से 14.00 बजे, गोरखपुर से 17.10 बजे, गोण्डा से 19.35 बजे, लखनऊ से 22.05 बजे, दूसरे दिन बरेली से 01.00 बजे और मुरादाबाद से 02.25 बजे छूटकर नई दिल्ली 07.10 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में जनरल और स्लीपर क्लास के कुल 24 कोच लगेंगे
आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल इसी तरह ट्रेन नंबर 04028/04027 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर आनन्द विहार टर्मिनस से 26 अक्टूबर को तथा मुजफ्फरपुर से 27 अक्टूबर को चलाई जाएगी। यह ट्रेन से गोरखपुर से होकर गुजरेगी।
आनंद विहार से टाइमिंग
इस ट्रेन की टाइमिंग आनन्द विहार से 12.00 बजे छूटकर मुरादाबाद से 15.35 बजे, चन्दौसी से 17.25 बजे, लखनऊ से 23.15 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर 04.45 बजे, छपरा से 07.45 बजे और हाजीपुर से 09.20 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 10.25 बजे पहुंचेगी।
मुजफ्फरपुर से टाइमिंग
जबकि मुजफ्फरपुर इस ट्रेन की टाइमिंग 13.00 बजे छूटकर हाजीपुर से 13.55 बजे, छपरा से 15.35 बजे, गोरखपुर से 18.45 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 00.35 बजे, चन्दौसी से 04.30 बजे और मुरादाबाद से 05.40 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 10.10 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में भी जनरल और स्लीपर क्लास के कुल 24 कोच लगाए जाएंगे।




Leave a Reply