बांका शराब तस्करों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। लेकिन इसके बाद भी हर रोज शराब की तस्करी जारी है। देर रात पुलिस ने शराब लोडेड मिनी ट्रक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। मिनी ट्रक पर पशुचारा के नीचे शराब के कार्टन रखे गए थे। वाहन जांच अभियान के दौरान बाराहाट के पास पुलिस ने दोनों तस्करों को पकड़ा।
दरअसल, उत्पाद विभाग की टीम ने देर रात बाराहाट थानान्तर्गत मिर्जापुर के पास मुख्य सड़क पर एक मिनी ट्रक को जब्त किया। ट्रक पर पशु चारा के नीचे छुपा कर विदेशी शराब की 50 पेटी रखी गई थी। साथ ही ट्रक चालकन दुमका के सागर कुमार शर्मा, पिता- रामेश्वर मिस्त्री और सूरज कुमार राकेश, पिता- पप्पु राकेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों दुमका से शराब लेकर नवगछिया जा रहे थे। वहीं पर शराब की डिलिवरी होनी थी।
उत्पाद अधीक्षक अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रक पर मौजूउ दो अन्य तस्कर भाग निकले। उत्पाद विभाग की टीम का नेतृत्व विष्णु प्रिया कर रही थी। टीम में अवर निरीक्षक मद्य निषेध सुधीर कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध समेत अन्य लोग मौजूद थे। उन्होंने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा। सीमावर्ती इलाकों में हर दिन वाहन जांच अभियान भी चल या जा रहा है।




Leave a Reply