Breaking News

हिमाचल में लंपी का क’हर, अब तक 4567 पशुओं की मौ’त, 83,790 पशु सं’क्रमित

शिमला. हिमाचल प्रदेश में लंपी वायरस का जमकर कहर देखने को मिल रहा है. लंपी वायरस की वजह से लगातार पशुओं की मौत हो रही है और मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. हिमाचल में अब तक लंपी स्किन बीमारी से 4567 पशुओं की मौत हो चुकी है, जबकि 83,790 पशु संक्रमित हुए हैं. हिमाचल प्रदेश के पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने यह जानकारी दी है.

पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि  अब तक 2 लाख 26 हजार 351 पशुओं को लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए टीके लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि सूबे में 83, 790 पशु इस बीमारी से ग्रसित हुए हैं. साथ ही 4567 पशुओं की मौत हो चुकी है. पशुपालन मंत्री बोले कि हिमाचल में पशु संक्रमण दर 10 से 20 प्रतिशत हैं और मृत्यु दर 1 से 5 प्रतिशत तक है. सूबे में 22 जून को लंपी रोग का पहला मामला शिमला के चायली में आया में रिपोर्ट हुआ था, जिसकी 29 जून को जांच के बाद पुष्टि हुई थी. इसके बाद सरकार हरकत में आई थी और एक जुलाई को विभाग के सभी अधिकारियों को लंपी रोग के बारे दिशा-निर्देश जारी किए गए थे.

टास्क फोर्स बनाई है- मंत्री

पशुपालन मंत्री ने बताया कि हिमाचल में इस बीमारी की रोकथाम और पशुधन बचाने के लिए सरकार ने टास्क फोर्स बनाई है. लंपी वायरस को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने पहले दिन से जरूरी कदम उठाए हैं और लंपी को महामारी घोषित करने के लिए गृह मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है.  मंत्री ने कहा कि  कोरोना काल में इंसानों की मौत के बाद अब कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री पशुओं की मौत पर भी राजनीति कर रहे हैं.

मुआवजा नहीं मिला

हिमाचल में मंत्री ने बताया कि लंपी बीमारी से मौत से पशुओं के मालिकों को मुआवजा मिलेगा. हालांकि, अब तक हिमाचल में किसी भी मालिक को मुआवजा नहीं मिला है. साथ ही हिमाचल सरकार की ओर से केंद्र को भेजे गए प्रस्ताव को लेकर कोई फैसला हुआ है. फिलहाल, लंपी बीमारी से पशुओं की मौत का सिलसिला बदस्तूर जारी है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.