खगड़िया जिले के चित्रगुप्त थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित मत्स्यजीवी कार्यालय के ठीक बगल फरकिया चर्म उद्योग के सरकारी भवन से पुलिस ने फर्जी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। जबकि पुलिस को देख एक युवक फरार हो गया। पुलिस ने फर्जी इस्पेक्टर के पास से एसपीसीए विभाग का आईकार्ड और दस्तावेज जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र के इंग्लिश टोला वार्ड 6 निवासी स्व रामस्वरूप पासवान के पुत्र अमर कुमार पासवान को चित्रगुप्त नगर पुलिस ने फर्जी इस्पेक्टर के रूप में गिरफ्तार किया है।बताया जाता है अमर पासवान फरकिया चर्म उद्योग के सरकारी भवन में अवैध रूप से एसपीसीए (पशु तस्करी एवं क्रूरता रोकथाम संरक्षण एवं सुरक्षा) का कार्यालय में खोल रखा था। जहाँ पशु तस्करी एवं क्रूरता रोकथाम संरक्षण एवं सुरक्षा के बोर्ड लगाया था। इसी फर्जी कार्यालय से मीट दुकानदारों को नोटिश कर जुर्माना राशि जमा करने को कहते थे। राशि नहीं जमा करने पर जेल भेजने का धमकी देता था। इसी से डर के मोरकाही थाना क्षेत्र के बछौता बाजार के कुछ मीट दुकानदार चित्रगुप्त नगर थाना नोटिस लेकर पहुँच गया। जहां थानाध्यक्ष को जुर्माने की नोटिश दिखाया। जिसमें मीट की दुकान का रजिस्ट्रेशन नहीं रहने का हवाला देकर 25-25 सौ रुपए का जुर्माना किया है। फर्जी इस्पेक्टर के लेटर में पशु तस्करी एवं क्रूरता रोकथाम संरक्षण एवं सुरक्षा के हवाला देकर जुर्माना का आरोप लगाया है।
फर्जी इस्पेक्टर अमर पासवान ने बताया कि इस्पेक्टर की इंटव्यू और ट्रेंनिग करके तैनात हुआ हूँ। कहा कि ट्रेंनिग के बाद गृह जिला पोस्टिंग हुई। पोस्टिंग लेटर डीएम, एसपी व पशुपालन विभाग को भी सौंपा गया है। चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि अवैध रूप से कार्यालय खोलने और खुद को विभाग का एसआई बताने की सूचना पर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। बताया कि उक्त जगह से कुछ रजिस्टर, आरोपी का मोबाइल, जुर्माना वसूलने वाला रसीद बुक व अन्य चीजें जब्त की गई है। मालूम हो कि इससे पहले भी मानसी थाना से फर्जी दारोगा को पुलिस गिरफ्तार किया है।
Leave a Reply