Breaking News

पटना में पॉकेटमार को बेरहमी से पीटा:युवक के जेब से 9500 रुपए लेकर भाग रहा था, लोगों ने पकड़ा तो कर दी धुनाई

पटना सिटी के भीड़ भाड़ वाले इलाके में शुक्रवार को एक पॉकेटमार को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। राहगीरों ने पॉकेटमार की जमकर पिटाई शुरू कर दी। इस बीच लोगों की नजरें बचाकर वह किसी तरह भीड़ से बचकर भाग निकला। स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आलमगंज थाना क्षेत्र के सादिकपुर में एक पाकेटमार राह चलते एक राहगीर का रुपए से भरा पर्स पॉकेट मार कर भागने लगा। जिसकी भनक लगते ही पीड़ित ने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया। पीड़ित की आवाज सुनते हैं वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और भाग रहे पॉकेटमार को लोगों ने खदेड़ना शुरू किया। कुछ दूर पर ही लोगों ने पॉकेट मार को पकड़ लिया और उसके पॉकेट से ₹6500 बरामद कर लिया।

इसके बाद लोगों ने पॉकेटमार के बीच सड़क पर ही जमकर पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान पॉकेट मार के पास से चोरी के 65 सौ रुपये बरामद की गयी। पीड़ित ने बताया कि मेरे पर्स में कुल 9500 रुपए थे। उसने तीन हजार रुपया गायब कर दिया। इसी दौरान भीड़ से बचकर पॉकेटमार किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहा। हालांकि स्थानीय थाना इस मामले में घटना से अनभिज्ञता जताई है। घटना के बाद घटनास्थल पर घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। आसपास के लोगों ने पॉकेटमार की तलाश के लिए अगल बगल काफी प्रयास किया। लेकिन वह लोगों की पकड़ से दूर भाग निकला।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.