छपरा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। घटना गौरा ओपी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर का है। सभी लोग बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छिपे थे। तभी पेड़ पर वज्रपात हो गया। इसमें तीनों लोग झुलस गए। स्थानीय लोगों द्वारा नगरा स्वास्थ केंद्र में ले जाने के दौरान रास्ते में ही तीनों ने दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान गौरा ओपी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर निवासी राजेश साह (50), धूमन यादव (60) और उमेश यादव के रूप में हुआ है। एक साथ तीन लोगों की मौत से पूरे गांव में चीख-पुकार मच गया। घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की दोपहर बाद सभी लोग खेत की तरफ गए थे और यही हादसा हुआ।
Leave a Reply