कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के कौड़ीराम गांव के समीप शनिवार की सुबह नेशनल हाईवे 19 (जीटी रोड) पार कर रहे एक बुजुर्ग को तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी, लिहाजा इस हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के करूप गांव निवासी चंद्रदेव सिंह 60 वर्ष शुक्रवार को कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के कौड़ीराम गांव अपनी बेटी के गृह प्रवेश में शामिल होने के लिए आए थे। इसी बीच शनिवार की सुबह चंद्रदेव से अपने दामाद सुरेंद्र सिंह के साथ शनिवार की सुबह शौच करने के लिए घर से बाहर जा रहे थे। जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 (जीटी रोड) को पार कर रहे थे तभी बनारस के तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने चंद्रदेव सिंह को टक्कर मार दी लिहाजा इस हादसे में उनकी मौत हो गई। सड़क हादसे में मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। तो दूसरी तरफ घटना की सूचना के बाद मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण भी पहुंचे।
इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो बगैर देर किए पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दी। बहरहाल इस बात की जानकारी जैसे ही चंद्रदेव सिंह घरवालों को मिली तो वहां भी कोहराम मच गया। इधर कौड़ीराम गांव में चंद्रदेव सिंह की बेटी का रो रो कर बुरा हाल था। वह इसलिए कि चंद्रदेव सिंह अपनी बेटी के गृह प्रवेश में आए हुए थे और जैसे ही शुक्रवार को गृह प्रवेश का कार्यक्रम संपन्न हुआ, रात्रि विश्राम किए और जब शनिवार की सुबह शौच करने के लिए घर से बाहर जा रहे थे तो दर्दनाक हादसा हो गया। ऐसे में एक तरफ बेटी के घर में मातम का माहौल है तो दूसरी तरफ चंद्रदेव सिंह के घर भी मातम छा गया।
Leave a Reply