बेगूसराय में पुरानी रंजिश के कारण एक बार फिर खूनी संघर्ष हुआ। इस खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक वृद्ध को पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना साहेबापुर कमाल थाना इलाके की है। इस मारपीट में फैजपुर बरबीघी गांव अंतर्गत वार्ड संख्या 3 के रहने वाले ज़ख्मी मोहम्मद रहमत एवं उसके दो पुत्र मोहम्मद इरशाद और शहंशाए गजाली घायल हैं।
इलाजरत घायल के परीजनों ने बताया कि कुछ माह पूर्व भी मारपीट की घटना हुईं थीं। जिसके खिलाफ़ थाने में शिक़ायत दर्ज कराया गया । उसने बताया कि उसी रंजिश में आरोपियों ने उसके दो बेटे को गांव स्थित बिजली की खंभे में बांध कर पिटाई कर रहा था।
यह सूचना मिलते ही जब पीड़ित के पिता उसे बचाने गया तो उसे भी पीटपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। इस झड़प में दुसरे पक्ष की एक व्यक्ति के घायल हो जाने की बात सामने आ रही है। फ़िलहाल साहेबपुर कमाल थाने की पुलिस दोनो पक्ष की शिकायत दर्ज करते हुए मामले की अनुसंधान में जुट गई है।
Leave a Reply