खगड़िया। जिले के एनएच 31 पर बाइक लूट की घटना बढ़ गयी है। बीते 24 घंटें में एनएच 31 पर से दो अलग-अलग जगहों पर अलग अलग बाइक सवार से पिस्टल की नौक पर लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद बाइक सवार व राहगीर सहमें हैं। बाइक लूट की घटना के बाद जिले में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के भदास दक्षिणी पंचायत के वार्ड 11 निवासी सागर पंडित के 25 वर्षीय पुत्र शंभु कुमार की बाइक लूट की घटना का अंजाम दिया है। घटना गुरुवार की देर शाम की है ।
पीड़ित के भाई शनिदेव ने बताया कि शंभू कुमार गुरूवार की शाम प्रखंड कार्यालय से ड्यूटी कर एनएच 31 के रास्ते बाजार जा रहा था। इसी दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलुआही बस स्टैंड के वेयर हाउस के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने बाइक रोकने को कहा। इसके बाद पिस्टल शटाकर बाइक लूट कर फरार हो गया। बताया कि दोनो के बीच नौक-झुक भी हुई। बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी। जबकि दूसरी घटना बीते बुधवार की बतायी जा रही है।
घटना मानसी थाना क्षेत्र के एनएच 31 के पांच किलोमीटर के समीप बाइक सवार अपराधियों ने घटना का अंजाम दिया। हालांकि पीड़ित के आवेदन पर मानसी पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी। बताया कि चुकती गांव निवासी कौशल सिन्हा मोटरसाइकिल से खगड़िया जा रहा था। पांच किलोमीटर के पास एनएच 31 मार्ग पर मोटरसाइकिल रोककर हथियार के बल पर अपराधियों ने 10 हजार रूपये एवं मोबाइल लूट लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की जांच में जुट गई। पीड़ित के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। बताया कि जल्द ही बाइक को बरामद कर लिया जायेगा ।
Leave a Reply