Breaking News

मोहर्रम पर सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी:प्रशासन का आदेश- जुलूस धारी अस्त्र-शस्त्र लेकर नहीं चलेंगे

इस वर्ष मोहर्रम के अवसर पर विशेष सतर्कता व निगरानी की आवश्यकता बताई गई है। इसको लेकर जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किया है। इसमें सोशल मीडिया पर प्रशासन की कड़ी निगरानी व अफवाह फैलाने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई करने को कहा गया है। जिलाधिकारी सुहर्ष भगत एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रुप से मुहर्रम त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा स्थानीय अंचलाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी और थानाध्यक्ष एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी थानाध्यक्ष एवं संबंधित पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे

कम से कम 10 और अधिक से अधिक 20 लोगों का देना होगा नाम पता सहित सूची

जुलूस व अखाड़ा के दौरान जुलूस धारी अस्त्र-शस्त्र लेकर नहीं चलेंगे। जुलूस किस समय किस स्थान से शुरू होगा, उसका रूट किन-किन मार्गों से होगा, इसको बताना होगा। जुलूस अनुज्ञप्ति में शामिल होने वाले समुदाय के कम से कम 10 तथा अधिक से अधिक व्यक्तियों 20 का संपर्क नंबर एवं पूर्व पता के साथ सूची देनी होगी। पूर्व में घटित घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें।धारा 113 (दप्रसं) के अंतर्गत गिरफ्तारी, वारंट तथा 107 की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के ग्रुप एडमिशन पर होगी कार्रवाई

जुलूस की संख्या एवं रूट का भौतिक सत्यापन हर हालत में करना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ समुदाय के साथ शांति समिति की बैठक सुनिश्चित करें। अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के ग्रुप एडमिन पर कार्रवाई का निर्देश है।

अफवाह फैलाने की सूचना निम्नलिखित नंबर पर दें

किसी प्रकार की अफवाह फैलाने की सूचना SDO सदर के 94731 91360 व SDPO सदर 9431800049, SDO धमदाहा 9473191363 तथा SDPO धमदाहा 9431800047, SDO बायसी 9473 191362 एवं SDPO बायसी 94 31800 048 और SDO बनमनखी के मोबाइल नंबर 94 73191361 तथा SDPO बनमनखी के मोबाइल नंबर 94 31800 046 पर सूचना दे सकते हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.