पूर्णिया में एक दम्पति को 40₹ का चाट खाना महंगा पड़ गया। जब उनकी 56 हजार के सोने की चैन पर किसी ने हांथ साफ़ कर लिया। घटना सहायक खजांची हाट थाना क्षेत्र के लखन चौक की है। जहां चाट खाने के चक्कर में दंपत्ति को 56 हजार कीमत के करीब 10 ग्राम सोना का चैन बाइक की डिक्की तोड़कर चोर द्वारा हाथ साफ कर लिया।
गुरुवार को ही खरीदा था 10 ग्राम का चैन, घर जाने से पहले चोरी
चोरी का घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित राजेश चौधरी ने बताया कि अपनी पत्नी के साथ लखन चौक स्थित कालीपथ ज्वेलर्स दुकान आया था। ज्वेलर्स दुकान में 59 हजार रुपया के करीब 10 ग्राम सोने का चैन खरीददारी की। खरीदारी के बाद दोनों पति पत्नी लखन चौक स्थित एक फास्ट फूड की दुकान में चाट खाने लगा। चाट खाने के बाद जब बाइक के पास पहुंचा तो बाइक की डिक्की टूटी हुई थी। सोने का चैन गायब था। आसपास खोज वहां से फरार हो गया था।
पीड़ित ने अज्ञात चोर के खिलाफ दिया आवेदन
पीड़ित राजेश चौधरी ने चोरी को लेकर थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ आवेदन दिया है। वहीं घटना की जानकारी सहायक खजांची हाट थाना पुलिस को दी वहीं सहायक खजांची थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा कभी जांच पड़ताल की है।




Leave a Reply