जहानाबाद में प्रधानाध्यापक के कारनामों से शिक्षा विभाग शर्मसार हो रहा है। बच्चों से पढ़ाई के बदले भोजन बनवाया जा रहा है। मिड डे मील के लिए बच्चों से सब्जी और चावल बनवाने का वीडियो सामने आया है। मामला जहानाबाद के सेरथुआ मध्य विद्यालय का है।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि बच्चे सब्जी बनाने के लिए कद्दू और आलू काट रहे हैं। इसका वीडियो लोग खूब शेयर कर रहे हैं। एक बच्ची चावल चुनती हुई भी नजर आ रही है। पिछले कुछ दिन पूर्व भी जहानाबाद के एक सरकारी विद्यालय में स्कूली बच्चों से मजदूरी कराने का वीडियो वायरल हुआ था।
इस मामले की जांच में अफसर जुटे हुए हैं। अब देखना है कि शिक्षक पर पदाधिकारी की ओर से क्या कार्रवाई की जाती है। लेकिन, जिस तरह से शिक्षक छात्रों और छात्राओं के साथ कारनामे कर रहे हैं। इससे शिक्षा जगत शर्मसार हो रहा है।




Leave a Reply