Breaking News

6 घंटे के रेस्क्यू के बाद कुएं से निकाली भैंस:घास चरने के दौरान कुएं में गिरी

कुएं से बाहर निकाल लिया गया। मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा पेट्रोल पम्प के पास एक भैंस चरने के दौरान गहरे कुएं में गिर पड़ी। भैंस के चिल्लाने की आवाज पर पशु पालक योगेन्द्र राय के चिल्लाने पर ग्रामीणों का काफी भीड़ इकट्ठा हो गया।

ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत करने के बाद भी भैंस को कुएं से नहीं निकाला गया। जुटी भीड़ द्वारा घंटो मशक्कत किया गया लेकिन कोई सफलता नही मिली। फिर जेसीबी मशीन के मदद से कुएं के बगल में गड्डा खोद रस्सी के माध्यम से भैंस को बाहर निकाला गया। भैंस के निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 6 घंटो के मेहनत के बाद भैंस को कुएं से बाहर निकाला गया

घटना के बारे में पशुपालन योगेंद्र राय ने बताया सड़क किनारे भैंस चर रही थी। तभी किसी वाहन द्वारा हॉर्न बजाया गया, जिससे भैंस डर कर भागने लगी। भागने के दौरान कुएं में गिर गई। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा निकालने का कोशिश किया गया तो कुएं के अंदर पहले से बैठा जहरीला ब्लैक कोबरा (करैत) सांप दिखाई दिया। फिर रस्सी के सहारे सांप को मार जेसीबी की मदद से भैंस को बाहर निकाला गया। भैंस को कुएं से निकालते देख घटनास्थल पर सैकड़ों लोगो की भीड़ लग गई।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.