वैशाली नगर थाना क्षेत्र के यादव चौक स्थित निजी नर्सिंग होम में इलाज के क्रम में एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर उत्पात मचाया काउंटर टेबल फर्नीचर आदि को नुकसान पहुंचा दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाने के पुलिस अधिकारी मौके से पहुंचकर आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाने का प्रयास में जुट गई है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि इलाज के क्रम में डॉक्टरों के द्वारा लापरवाही बढ़ता गया है जिसको लेकर मरीज की मौत हो गई है।

अस्पताल पहुंची पुलिस।
बताया गया है लालगंज थाना क्षेत्र के जहानाबाद गांव निवासी भुनेश्वर राय का 29 वर्षीय पुत्र विकास कुमार की सड़क दुर्घटना में पैर फ्रैक्चर हो गया था जो ट्रक चालक था। जिसको इलाज के लिए यादव चौक स्थित इंद्रा मेमोरियल हॉस्पिटल में बीते सोमवार को भर्ती करवाया गया था। इलाज के दरम्यान बुधवार की देर रात में मौत हो गई।

हंगामे के बाद की तस्वीर।
अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज के क्रम में भारी लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर अस्पताल परिसर में जमकर उत्पात मचाया है। मरीज की मौत के बाद अस्पताल के सभी कर्मी फरार हो गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाने के पुलिस अधिकारी भारी संख्या में पहुंचकर आक्रोशित को नियंत्रित करने में जुटी है। हालांकि आक्रोशित परिजनों का मांग है कि प्रशासन के द्वारा न्यायोंउचित कार्यवाही करने की मांग पर डटी हुई हैं।
Leave a Reply