मुजफ्फरपुर : नॉर्थ प्वाइंट चिल्ड्रेन्स स्कूल के बारहवीं कक्षा का वार्षिक परिणाम घोषित, छात्रों ने शत-प्रतिशत प्राप्त की सफलता
मुजफ्फरपुर : आईसीएसई बोर्ड नई दिल्ली द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 की वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई है। इसमें आईसीएसई व आईएससी से संबद्ध मुजफ्फरपुर का एक मात्र नार्थ प्वाइंट चिल्ड्रेन्स स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 की वार्षिक परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता अर्जित की है।

शैक्षणिक सत्र 2021-22 में भी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए स्कूल के व्यापक व गुणवत्तापूर्वक शिक्षा का प्रमाण प्रस्तुत किया है। वहीं बारहवीं के वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्कूल की प्राचार्या ने सभी छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई देकर छात्रों को शानदार प्रदर्शन के लिए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

वहीं परीक्षा परिणाम पर नजर डालें तो बारहवीं के विज्ञान संकाय में उज्ज्वल प्रकाश ने 96.25 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, शुभांगी जयसवाल ने 93.50 अंक लाकर द्वितीय स्थान जबकि यश किशोर ने 93.25 फीसदी अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार वाणिज्य संकाय में कृष्णा बांका ने 93.25 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, शुभम राज 90.25 फीसदी अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व विवेक प्रसाद ने 88 फीसदी अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल कर स्कूल का मान बढ़ाया है।


वहीं अंग्रेजी, फिजिक्स, गणित में अधिकतम 98, बॉयोलॉजी में अधिकतम 95, केमिस्ट्री में अधिकतम 92, हिन्दी में अधिकतम 99, इकोनॉमिक्स में अधिकतम 93 व कॉमर्स में अधिकतम 91 फीसदी अंक प्राप्त किए। वहीं विज्ञान संकाय में अन्य सभी बच्चों ने 81 फीसदी व वाणिज्य संकाय में अन्य सभी बच्चों ने 77 फीसदी से ऊपर अंक प्राप्त किए।


Leave a Reply