Breaking NewsCricketSPORTS

#INDVSBAN: आखिरकार बांग्लादेश को मिली जीत, बांग्लादेश ने इंडिया को 7 विकेट से हराया…

भारत और बांग्लादेश के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच खेला गया। इस मु’काबले में बांग्लादेश की टीम को जीत मिली। बांग्लादेश ने भारत को 7 विकेट से करारी शि’कस्त दी। ये बांग्लादेश की टीम की भारत के खि’लाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों में पहली जीत है। अभी तक बांग्लादेश भारत के खि’लाफ 8 मु’काबलों में उतरी थी और 8 मु’काबले टीम इंडिया ने जीते थे। इस मैच में बांग्लादेश टीम के कप्तान महमदुल्लाह ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओर में 6 विकेट के नु’कसान पर 148 रन बनाए।

वहीं, बांग्लादेश की टीम ने मुश्फिुर रहीम के नाबाद अर्धशतक के दम पर 19.3 ओवर में ये लक्ष्य 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुश्फिकुर रहीम 60 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि कप्तान महमदुल्लाह ने विनिंग सिक्स लगाया जो 15 रन बनाकर नाबाद रहे। मैच की दूसरी पारी में भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने अपनी टीम को जल्दी ही सफलता दिला दी। उन्होंने बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज लिटन दास को 7 रन के स्कोर पर लोकेश राहुल के हाथों कैच आउट करवा दिया। मेहमान टीम का पहला विकेट आठ रन के स्कोर पर गिया। मेहमान टीम को दूसरा झ’टका मोहम्मद नईम के रूप में लगा जो 26 रन बनाकर चहल की गेंद पर शिखर के हाथों कैच आउट हुए। बांग्लादेश टीम को तीसरा झटका सौम्य सरकार के रूप में गिरा जो 39 रन बनाकर खलील अहमद की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। भारतीय टीम को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा जो महज 9 रन बनाकर शफीउल की गेंद पर LBW आउट हो गए। केएल राहुल के रूप में भारत को दूसरा झ’टका लगा। लोकेश राहुल 17 गेंदों में 15 रन बनाकर अमिनुल इस्लाम की गेंद पर महमदुल्लाह के हाथों कैच आउट हुए। भारतीय टीम को तीसरा झ’टका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा जो 22 रन के निजी स्कोर पर अमीनुल इस्लाम के शि’कार बने। शिखर धवन के रूप में भारतीय टीम ने चौथा विकेट गंवाया। धवन 41 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हुए। मेजबान टीम को पांचवां झ’टका ऑलराउंडर शिवम दुबे के रूप में लगा जो 1 रन बनाकर अफीफ हुसैन की गेंद पर उन्हीं के हाथों कैच आउट हुए। रिषभ पंत ने वि’षम हा’लात में काफी संघर्ष किया और 26 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली। हालांकि उन्होंने शफीउल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की पर उनका कैच नईम ने पक’ड़ लिया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.