जन सुराज’ अभियान के तहत गोपालगंज पहुंचे प्रशांत किशोर ने जिले के कई क्षेत्रो में अलग अलग कार्यक्रमो में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने समाज के प्रबुद्ध नागरिकों, युवाओं, महिलाओं, शिक्षकों, चिकित्सकों, अधिवक्ताओं से जन सुराज की सोच पर संवाद किया।

साथ ही उन्होंने निजी होटल में पत्रकारों के साथ वार्ता की वार्ता के दौरान करते हुए ‘जन सुराज’ के विचार को विस्तार से बताते हुए कहा कि जन सुराज की सोच के साथ वो लोगों के साथ संवाद स्थापित करना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार व लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू जी के राज में अपराधी रात में बिहार को लूटते थे लेकिन नीतीश कुमार के शासन में अधिकारी दिन में लूट रहे हैं ,नीतीश जी के राज में अधिकारियों का डर खत्म हो गया है दोनो की सरकार में जनता का हजामत बन रहा है।
प्रशांत किशोर ने शराबबंदी पर भी निशाना साधा और कहा कि बिहार में शराबबंदी पूर्ण रूप से फेल है शराब की होम डिलीवरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जन सुराज अभियान के तहत समाज के लोगों से मिलकर बिहार के समस्याओं से रूबरू होना है। साथ उन्होंने सरकार की सात निश्चय योजना को फेल करारा देते हुए कहा कि बेरोजगारी के लिए एक एक हजार मासिक सहायता के लिए वादा किया गया था लेकिन नहीं किया । सात निश्चय में किए गए घोषणा पर अमल नहीं हुआ।
Leave a Reply