बिहार एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान से आगामी 29 से 31 जुलाई तक पटना के पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में 88वीं बिहार राज्य जूनियर व सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा। यह फैसला बिहार एथलेटिक्स संघ की गुरुवार को आयोजित वार्षिक बैठक में लिया गया।
इस प्रतियोगिता में राज्य के प्रत्येक जिला/यूनिट/क्लब से बालक/बालिका व पुरुष/महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस बात की जानकारी बिहार एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सलीम परवेज और सचिव लियाकत अली ने दी।
उन्होंने बताया की अंडर-14 व अंडर-16 कैटेगरी के प्लेयर का रजिस्ट्रेशन फीस प्रति खिलाड़ी 200 रुपए, अंडर-18 व अंडर-20, महिला व पुरुष खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन फीस 500 रुपया निर्धारित की गई है। प्रत्येक जिला के सचिव को अपने खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन बिहार एथलेटिक एसोसिएशन की वेबसाइट पर ऑनलाइन करना होगा।
इसकी अंतिम तिथि 20 जुलाई निर्धारित की गई है। खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन जिला एथलेटिक संघ द्वारा मान्य होगा, व्यक्तिगत रजिस्ट्रेशन मान्य नहीं होगा। इस चैम्पियनशिप में जिन भी खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन रखेगा उसके आधार पर ईस्ट जोन जूनियर, जूनियर नेशनल, ओपन नेशनल के लिए टीम में उनका चयन किया जाएगा।



Leave a Reply