नवादा के निबंधन प्रमाण पत्र के लिए आवेदन जमा करने वाले नवादा शहरी क्षेत्र के कोचिंग संस्थानों की शुक्रवार को स्थलीय जांच की जाएगी। सुबह नौ बजे से जांच प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। अधिकारी कोचिंग संस्थान पहुंच कर जांच करेंगे।
डीएम के निर्देश पर गठित तीन सदस्यीय टीम कोचिंग संस्थान पहुंच कर निर्धारित मापदंडों की जांच करेंगे और इसकी रिपोर्ट सौंपेंगे। तीन सदस्यीय टीम में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती व सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद शामिल हैं।
सदर एसडीएम ने बताया कि पूर्व में कई संचालकों ने निबंधन प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया है। उन आवेदनों के आलोक में स्थलीय जांच की जाएगी। गौरतलब है कि निबंधन प्रमाण पत्र के लिए सरकार ने मापदंड निर्धारित किया है। इसके आलोक में पांच हजार रुपये शुल्क भी जमा करना है।
अधिनियम के अनुसार निर्धारित महत्वपूर्ण शर्तें
– निबंधन की अवधि तीन वर्षों की होगी।
– आवेदन के साथ निबंधन शुल्क पांच हजार रुपये जमा करना होगा।
– पाठ्यक्रम एवं पाठ्यक्रम पूर्ण करने की अवधि स्पष्ट की जाएगी।
– प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए अधिकतम छात्रों की संख्या उल्लिखित की जायगी।
– न्यूनतम स्नातक योग्यताधारी गैर-सरकारी शिक्षकों अथवा सेवानिवृत्त शिक्षकों द्वारा अध्यापन का कार्य संपन्न किया जाएगा।
– पाठ्यक्रम पूर्ण करने की अवधि का उल्लेख करते हुए शिक्षण फीस के साथ प्रोस्पेक्टस निर्गत करना होगा।
– कोचिंग संस्था की आधारभूत संरचना के अधीन वर्ग कक्ष का न्यूनतम क्षेत्र प्रति छात्र न्यूनतम 1 (एक) वर्गमीटर होगा।
– समुचित उपस्कर (बेंच/डेस्क आदि)
– पर्याप्त प्रकाशीय व्यवस्था (विद्युतीकरण)
– पेयजल की सुविधा
– शौचालय की सुविधा
– जल-मल निकासी और स्वच्छता सुविधाएं
– अग्निशमन की व्यवस्था
– आकस्मिक चिकित्सा सुविधा
– साइकिल/वाहन की पार्किंग की सुविधा
Leave a Reply