कोरोना संक्रमण के मामले राज्य और पटना में लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को राज्य में 126 कोरोना संक्रमित मिले। इनमें पटना में 83 मरीज हैं। पटना में 148 दिन बाद कोरोना के 83 मरीज मिले हैं। इससे पहले चार फरवरी को पटना में 85 मरीज मिले थे। पटना में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.40 फीसदी हो गई जबकि राज्य में यह 0.97 फीसदी है। वहीं रिकवरी रेट 98.477 फीसदी है। वहीं राज्य में 126 दिन बाद 126 मरीज संक्रमित मिले हैं।

पटना एम्स के 1 मौत| पटना एम्स में पहले से भर्ती एक 74 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है। इससे पहले 16 फरवरी को पटना में एक संक्रमित महिला की मौत हुई थी। इसकी पुष्टि डॉ. संजीव ने की।
मरीजों में बच्चे भी|संक्रमितों में 4 साल से लेकर 70 साल की 41 महिलाएं भी संक्रमित हुई हैं। सिविल सर्जन डॉ.विभा कुमारी सिंह के मुताबिक संक्रमित होम आइसोलेशन में है और ठीक हो रहे हैं।



Leave a Reply