मुजफ्फरपुर : भूमिहार ब्राह्मण समाजिक फ्रंट का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मुसहरी प्रखंड के रजवाड़ा गांव निवासी फ्रंट के सक्रिय कार्यकर्ता स्वर्गीय रामचंद्र मिश्रा एवं कुढ़नी प्रखंड के छाजन हरिशंकर गांव निवासी फ्रंट के सक्रिय कार्यकर्ता स्वर्गीय भोला मिश्रा के घर पहुंच कर उनके परिजनों से मिला।
इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि इस दुख की घड़ी में फ्रंट का एक-एक कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा है।
इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि इन दोनों का मृत्यु फ्रंट व समाज के लिए अपूरणीय क्षति है, इसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। विदित हो कि बीते 4 दिनों के अंदर अलग-अलग सड़क दुर्घटना में इन दोनों लोगों की मृत्यु हो गई थी।
परिजनों से मिलने वालों में फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष अजीत कुमार, कोषाध्यक्ष पीएन सिंह आजाद, महासचिव धर्मवीर शुक्ला, सचिव एलन सिंह, जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, प्रकाश कुमार,अधिवक्ता अभिषेक कुमार, सत्य प्रकाश भारद्वाज, पवन मिश्रा, प्रमोद सिंह, सरोज मिश्रा आदि प्रमुख थे।




Leave a Reply