बेगूसराय में एक अनियंत्रित टैंकर एक घर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। तेज रफ्तार में हो रहे अनियंत्रित टैंकर ने पहले बिजली के पोल में ठोकर मारी और उसके बाद घर और दुकान को अपने आगोश में ले लिया। जिससे घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और घर के सदस्य भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
दुर्घटना में दो महिलाओं की स्थिति गंभीर है। वहीं एक पुरुष आंशिक रूप से घायल है। सभी घायलों का इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के दहिया गांव की है। जहां मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार अनियंत्रित टैंक लोरी ने एस्बेस्टस के एक घर को तोड़ते हुए दुकान पर पलट गई।

टैंकर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें भरा अलकतरा भी सड़क पर बिखर गया है। वही क्षतिग्रस्त दुकान के सामानों पर अलकतरा बिखरने से सभी सामान नष्ट हो गए हैं। इस घटना में जहां एक मकान और एक दुकान क्षतिग्रस्त हुआ। वहीं टैंकर से दबकर सास बहू गंभीर रूप से घायल हो गयी। घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि भगवानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक दहिया गांव के निकट एक घर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। उस वक्त घर में घर के सदस्य सोए हुए थे। इस घटना में दहिया निवासी रामविलास तांती की 80 वर्षीय पत्नी मलगोविया देवी और पुत्र वधू 50 वर्षीया रेखा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई ।

वहीं घटना में रामविलास तांती भी मामूली रूप से जख्मी हुआ है। इस दुर्घटना में एक घर और दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिससे एक लाख से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना के बाद आनन-फानन में लोगों ने घायल सास बहू को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया है। जहां सास की हालत बेहद नाजुक बनी हुई और वह बेहोश है। घटना की सूचना पर भगवानपुर थाना फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Leave a Reply