मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत पुरैनी थाना क्षेत्र के कुरसंडी बथनाहा गांव में देर रात अज्ञात चोरों ने तीन अलग-अलग घरों में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि मध्य रात्रि के बाद अज्ञात चोरों ने एक-एक कर के तीन घरों को निशाना बनाया जहां से कीमती जेवरात और सामान समेत करीब डेढ़ लाख रुपया नगद चोरी कर ले गए।
चोरों ने करीब 200 फीट के भीतर अरविंद पंडित, राजाराम पंडित और पप्पू पंडित के घर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। अरविंद पंडित के यहाँ सोना, चांदी के जेबरात, मंगलसूत्र, चंदहार, पायल, कान के बाली और नकमुन्नी, मोबाइल फोन और 30 हजार रुपये नगद ले गए। राजाराम पंडित के यहां 82000 एवं जेवर की चोरी हुई जबकि पप्पू पंडित के यहाँ से मोबाइल फोन और 6500 रुपये की चोरी की गयी है।



राजाराम पंडित की पत्नी शांति देवी ने बताया कि 2 माह पहले कर्ज लेकर बेटी की शादी की थी। सगे संबंधियों से पैसा जमा करके कर्जे वाले को देने के लिए रखा था। जिसे चोर लेकर फरार हो गया साथ ही सभी कीमती जेवर भी लेकर चले गए हैं । मुखिया कुंदन सिंह ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस की नाकामी के कारण आए दिन आपराधिक घटना बढ़ रहे हैं।

Leave a Reply